{“_id”:”67bcc464a216855e1805e238″,”slug”:”si-arrested-for-taking-bribe-of-rs-3000-investigation-started-jind-news-c-199-1-sroh1009-130585-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: तीन हजार की रिश्वत लेते एसआई गिरफ्तार, जांच शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
24जेएनडी41: पटियाला चौक चौकी जहां से सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए काबू किया गया। शिकायतकर्
जींद। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घर में घुसने के मामले को रफा दफा करने के एवज में 3000 की रिश्वत लेते पटियाला चौक चौकी के सब इंस्पेक्टर को काबू किया है।
Trending Videos
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मामले की जांच कर रही है। पटियाला चौक निवासी चेतन ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई संदीप के खिलाफ घर में घुसने की शिकायत पटियाला चौक चौकी में दी गई थी। मामला रफा-दफा करने की एवज में सब इंस्पेक्टर पवन 3000 रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इंस्पेक्टर दिनेश के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया।
इसमें राजपत्रित अधिकारी के तौर पर मार्केटिंग बोर्ड के एसडीओ नितिन को शामिल किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 के छह नोट दे दिए। शिकायतकर्ता ने जैसे ही पटियाला चौक चौकी में रिश्वत की राशि सब इंस्पेक्टर पवन को दी तो इशारा मिलते ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे काबू कर लिया। पवन के हाथ धुलवाए जाने पर पानी का रंग भी लाल हो गया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने पवन के खिलाफ रिश्वत निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।