[ad_1]
{“_id”:”678d4ece69bc93c01a0f2739″,”slug”:”sunshine-came-out-after-three-days-relief-from-cold-jind-news-c-199-1-sroh1009-128682-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: तीन दिन बाद निकली धूप, ठंड से मिली राहत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 20 Jan 2025 12:43 AM IST

संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। जिले में तीन दिन तक धुंध और कड़ाके की ठंड के बाद रविवार को धूप निकली। इससे लोगों को ठंड से राहत मिली।
पिछले कई दिनों से धुंध व ठंड के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल बना हुआ था। रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो न्यूनतम 10 डिग्री रहा। इसके चलते किसानों को अच्छी राहत मिली। धूप निकलने के कारण गेहूं की फसल में खाद डालने व स्प्रे करने का अच्छा अवसर मिला। गेहूं की फसल में मंडूसी का स्प्रे करने के लिए किसानों को कई दिनों से धूप निकलने का इंतजार था। अब किसानों को राहत मिली है। इसके अलावा बाजारों में भी रौनक रही। सर्दी के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। धूप खिलने से सब्जी की फसलों में भी लाभ होगा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को फिर से आसमान में बादल छाने की संभावना है।
[ad_2]


