[ad_1]
14जेएनडी14-विनय रेढू। स्रोत कोच
जींद। सनराइज ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी विनय रेढ़ू ने 11 फरवरी से 14 फरवरी तक अमृतसर के गुरु नानकदेव विश्वविद्यालय में आयोजित ट्रायल में भाग लिया। ट्रायल के बाद 80 किलो भारवर्ग में विनय रेढू का चयन भारतीय ताइक्वांडो टीम में हुआ। विनय रेढू अब जर्मनी में 16 से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का हिस्सा होंगे। सनराइज ताइक्वांडो अकादमी के निदेशक और जींद जिले के ताइक्वांडो कोच वीरेंद्र भुक्कल ने कहा कि विनय रेढू इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। विनय रेढू ने अपनी जीत का श्रेय कोच वीरेंद्र भुक्कल, रवि और अपने माता-पिता को दिया है। कोच व परिजनों ने विनय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
[ad_2]