{“_id”:”67928f9217d3179d3a0243a7″,”slug”:”security-arrangements-checked-at-railway-junction-with-dog-squad-jind-news-c-199-1-sroh1006-128872-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: डॉग स्कवायड के साथ रेलवे जंक्शन पर जांची सुरक्षा व्यवस्था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
23जेएनडी14-रेलवे जंक्शन पर सामान चेक करते जीआरपी और आरपीएफ के जवान। स्रोत पुलिस
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से रेलवे जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था जांची। डॉग स्कवायड के साथ जंक्शन भवन, प्लेटफाॅर्म, टिकट घर, मुसाफिर खाना और आसपास सर्च अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को सफर के दौरान सजग रहने के बारे में जागरूक किया।
Trending Videos
वीरवार को जीआरपी प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की। प्लेटफाॅर्म पर बैठे यात्रियों के सामान को भी चेक किया गया। मेटल डिटेक्टर से भी तलाशी ली गई। ट्रेन के अंदर जाकर पुलिस फोर्स ने चेकिंग की। इस दौरान गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों से पूछताछ की। चारों प्लेटफाॅर्म के अलावा, मुसाफिर खाना, बुकिंग ऑफिस, पार्सल ऑफिस के पास भी चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने यात्रियों को बताया कि सफर के दौरान कोई अज्ञात यदि कुछ खाने का सामान दे तो उसे न खाएं। इसके अलावा ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु, बैग या अन्य कोई सामान मिले तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।