“_id”:”66e09cbccab8076738031c64″,”slug”:”accused-of-stealing-rs-112500-from-dairy-arrested-jind-news-c-199-1-sroh1009-122809-2024-09-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: डेयरी से 112500 रुपये चोरी का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
#
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Wed, 11 Sep 2024 12:53 AM IST
10जेएनडी20: पुलिस गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपी। पुलिस प्रशासन
Trending Videos
#
जींद। उचाना मंडी में डेयरी से 112500 रुपये चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हिसार जिले के जेवरा निवासी ज्ञानी राम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
Trending Videos
उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के खुटौना निवासी आशु ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह 40 फुटा रोड, उचाना मंडी में किराये के मकान में रहता है। वह वहां पर डेयरी चलाता है। उसने बेची गई भैंस का पैसा डेयरी में बनी अलमारी में रखा था। 8 सितंबर को वह किसी काम से डूमरखां गांव गया हुआ था। जब वह लौटकर आया तो देखा कि ताला टूटा हुआ था। अलमारी से 112500 रुपये गायब थे। एएसआई भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।