[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Tue, 13 Aug 2024 12:24 AM IST
12जेएनडी43 : काले बिल्ले लगा काम करते डाॅ. रमेश पांचाल। संवाद
जींद। सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में काम करने वाले दंतक सर्जनों ने सोमवार को काले बिल्ले लगाकर काम किया। दंतर्क सर्जनों ने सिविल सर्जन को मांगों का ज्ञापन सौंपा।
हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. रमेश पांचाल ने कहा कि पिछले 16 वर्षों से दंतक सर्जनों के खिलाफ हो रहे भेदभाव को लेकर आज पूरे हरियाणा में काले बिल्ले लगा कर रोष प्रदर्शन किया व प्रत्येक जिले में एसोसिएशन ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपे हैं। स्वास्थ्य विभाग में दंतक सर्जन व चिकित्सा अधिकारियों का वेतन 1984 से 2009 तक समान था। वर्ष 2009 के बाद से दंत सर्जन को मिलने वाले वेतन में भेदभाव किया जा रहा हैं। हरियाणा में कार्यरत 653 दंतक सर्जन ओपीडी के साथ सभी प्रकार के नेशनल प्रोग्राम का काम भी देखते हैं। कोविड काल में पूरे भारत में दंतक सर्जन ने सबसे ज्यादा काम किया। 13 अगस्त को डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। 14 अगस्त को सुबह दस से 12 बजे तक दो घंटे काम छोड़ हड़ताल की जाएगी। इस दौरान केवल आपातकालीन कार्य किए जाएंगे। 16 अगस्त को सभी डेंटल सर्जन खाली पेट रह कर मरीजों का इलाज करेंगे। 17 अगस्त को सभी डेंटल सर्जन अपनी डयूटी के उपरांत सायं छह बजे कुरुक्षेत्र में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल मार्च निकालेंगे। 19 से 21 अगस्त तक सभी विधायकों, सांसदों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। 22 अगस्त को सभी डेंटल सर्जन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। 23 अगस्त को केवल डेंटल ओपीडी में कार्य करेंगे। सिविल सर्जन कार्यालय से संबंधित कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। 24 अगस्त को दंतक सर्जन सिविल सर्जन कार्यालयों के सामने भूख हड़ताल करेंगे। अगर दंतक सर्जनों को चिकित्सा अधिकारियों की भांति पांच, दस व 15 वर्ष के सेवाकाल के उपरांत एसीपी सहित चिकित्सा अधिकारियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं तथा एसोसिएशन मांग पर कार्रवाई नही हुई तो 25 अगस्त को बैठक बुला आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
12जेएनडी43 : काले बिल्ले लगा काम करते डाॅ. रमेश पांचाल। संवाद
[ad_2]
Jind News: डेंटल सर्जन ने काले बिल्ले लगाकर किया काम