in

Jind News: डेंगू का एक और नया केस आया सामने, कुल हुए आठ haryanacircle.com

Jind News: डेंगू का एक और नया केस आया सामने, कुल हुए आठ  haryanacircle.com

[ad_1]

जींद। बारिश के मौसम के चलते जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को भी शहर की शिवपुरी कॉलोनी में डेंगू का एक केस मिला। अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। इसके अतिरिक्त एक केस मलेरिया का भी मिला। लगातार सामने आ रहे डेंगू व मलेरिया के मरीजों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है।

डेंगू का मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिवपुरी कॉलोनी समेत शहर की दर्जनों कॉलोनियों में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया के बचाव की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। 18 बुखार से पीड़ित लोगों की जांच के लिए रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए गए।

इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जहां दूषित पानी से होने वाली डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए पानी साफ करने वाली क्लोरीन की गोलियां, ओआरएस व जिंक की गोलियां भी वितरित की और पीने के पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए।

जन स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में सीवरेज की समस्याओं को ठीक करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को मच्छर रहित बिमारियों से बचाव के बारे में अवगत करवाया है।

200 से अधिक टीमें चला रही अभियान

स्वास्थ्य विभाग को अब तक डेंगू के आठ व मलेरिया का एक मामला मिला चुका है। जहां पर डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। वहां उस परिवार व आसपास के मकानों में बीमार लोगों के भी स्वास्थ्य विभाग सैंपल ले रहा है। उन घरों के पास लारवा की जांच कर दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है।

यह लक्षण दिखें तो तुरंत करवाएं उपचार

यदि सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार, उल्टियां लगने, गर्मी लगने, बुखार एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन आए, उल्टी दस्त होने, शरीर में कमजोरी आने पर मरीज को तुरंत अपने आसपास के स्वास्थ्य केंद्र या स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास ले जाकर खून की जांच करवाने के उपरांत ही इलाज लेना चाहिए।

वर्जन

डेंगू व मलेरिया को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 200 से अधिक टीमें फील्ड में हैं। टीमों की ओर से गहनता से जांच की जा रही है। पहले तो लारवा को नष्ट करवाया जा रहा है। जिन घरों के आसपास लारवा मिल रहा है बाकायदा उनको नोटिस दिए जा रहे हैं। -डॉ. विजेंद्र ढांडा, नोडल अधिकारी, जींद

[ad_2]

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट : अभय  haryanacircle.com

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट : अभय haryanacircle.com

कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ा समाज को दबाने की कोशिश की : कृष्ण बेदी  haryanacircle.com

कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ा समाज को दबाने की कोशिश की : कृष्ण बेदी haryanacircle.com