{“_id”:”67c20c59a66b47d5f108cc63″,”slug”:”dtp-demolished-3-lanes-in-illegal-colony-jind-news-c-199-1-sroh1009-130786-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: डीटीपी ने अवैध काॅलोनी में 3 गलियां तोड़ीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
28जेएनडी43: अवैध कालोनी में कार्रवाई करती टीम व मौके पर मौजूद अधिकारी व पुलिस बल। संवाद
नरवाना। शहर की रामनगर काॅलोनी के पीछे ढाकल रोड पर अवैध कॉलोनी की तीन गलियों में डीटीपी ने कार्रवाई कर अवैध गलियों को तोड़ा।
Trending Videos
#
डीटीपी को सूचना मिली थी कि यहां करीब एक एकड़ में अवैध कॉलोनी काटी हुई है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और साथ में पुलिस बल भी तैनात रहा।
डीटीपी जींद सुनील कुमार ने बताया कि यहां कॉलोनी की तीन गलियों को जेसीबी की ओर से तोड़ा गया है। डीटीपी ने बताया कि इस तरह से अगर कोई भी अवैध कॉलोनी का निर्माण करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इससे पहले ही शहर के कुछ एरिया में अवैध कॉलोनियों पर विभाग की ओर से कार्रवाई की गई थी। इसी कड़ी में अब कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ और ऐसी जगह हैं, जिनके नाम विभाग के पास है।
डीटीपी ने लोगों से भी अपील की कि कोई भी शहर वासी ऐसी अवैध जगहों पर जमीन खरीदने से पहले उसकी जांच कर लें, ताकि बाद में उसे परेशानी नहीं उठानी पड़े। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सिराज खान, थाना शहर प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह व पुलिस बल मौजूद रहा।