in

Jind News: डीजी हेल्थ ने किया नागरिक अस्पताल का दौरा haryanacircle.com

Jind News: डीजी हेल्थ ने किया नागरिक अस्पताल का दौरा  haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Sat, 19 Apr 2025 12:05 AM IST


18जेएनडी16: नागरिक अस्पताल के पुराने भवन में स्पेशल वार्डों का दौरा करते हुए डीजी हेल्थ डॉ. अनि
– फोटो : प्रधानडाकघर आधार केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार करते बच्चे।


loader

Trending Videos



जींद। नागरिक अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को डीजी हेल्थ डॉ. अनिल बिरला पहुंचे और मरीजों को मिलने वाले स्पेशल वार्डों का दौरा किया। इस दौरान इन वार्डों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जांच पड़ताल की। इसके अलावा नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए विश्राम सराय बनाने के लिए जगह का निरीक्षण भी किया। नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों के तीमारदारों को रुकने के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध हो। इसके लिए विश्राम सराय बनाई जाएगी। अब तक तीमारदारों के लिए अस्पताल में रुकने के लिए अच्छी सुविधा नहीं है, लेकिन इसके बनने से यहां पर दाखिल होने वाले मरीजों को भी बेहतर लाभ होगा। इसके अलावा नागरिक अस्पताल के तीसरे तल पर पांच स्पेशल वार्ड हैं। यहां पर जो मरीज स्पेशल वार्ड की मांग करते हैं। उनको कमरे दिए जाते हैं। इन स्पेशल वार्डों की जांच के लिए डीजी हेल्थ ने दौरा किया और वहां पर मरीजों से भी बातचीत की। इसके अलावा अस्पताल में अन्य सुविधाओं की जांच की। अस्पताल के भवन में नमी को लेकर भी पूछा गया। इसके अलावा उन्होंने मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सकों के साथ बैठक की। इसमें मरीजों व उनके तीमारदारों से अच्छा व्यवहार करना और मरीज का हौंसला बढ़ाने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त अस्पताल में जिन संसाधनों की कमी है। उनको पूरा कराने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में एमरजेंसी व पुराने भवन का दौरा भी किया। अस्पताल में डीजी हेल्थ के आने की पूर्व में सूचना होने के चलते सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी गई थी। इससे पहले नरवाना में केयर कम्पेनियन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सुमन कोहली, डॉ. पालेराम कटारिया, डॉ. राजेश भोला व डाॅ. रमेश पांचाल भी मौजूद रहे।

Trending Videos

नागरिक अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों के लिए विश्राम सराय बनाने के लिए जगह का निरीक्षण किया गया और मरीजों को दिए जाने वाले स्पेशल वार्डों की जांच की गई। अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सकों के साथ बैठक की।

डॉ. अनिल बिरला, डीजी हेल्थ

[ad_2]

Jind News: अहिरका के पास 200 एकड़ पराली में लगी आग, काबू पाया  haryanacircle.com

Jind News: अहिरका के पास 200 एकड़ पराली में लगी आग, काबू पाया haryanacircle.com

Jind News: दो खिलाड़ियों ने जीता सर्कल कबड्डी नेशनल में  स्वर्ण पदक  haryanacircle.com

Jind News: दो खिलाड़ियों ने जीता सर्कल कबड्डी नेशनल में स्वर्ण पदक haryanacircle.com