in

Jind News: डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में घोघड़िया की राजबाला रही प्रथम haryanacircle.com

Jind News: डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में घोघड़िया की राजबाला रही प्रथम  haryanacircle.com

[ad_1]


03जेएनडी19: डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में दमखम दिखाते हुए महिला प्रतिभागी। संवाद
– फोटो : भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन।

उचाना। महिला एवं बाल विकास विभाग उचाना के तत्वावधान में शहर के एक निजी स्कूल में खंडस्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला और बाल विकास विभाग अधिकारी कांता यादव ने की। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र अत्री पहुंचे।

Trending Videos

#

महिला और बाल विकास विभाग अधिकारी कांता यादव ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग वास्तव में महिलाओं को चूल्हे और चौकी का काम छुड़वाकर खेलने के अवसर दे रहा है। इसमें महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपना लोहा मनवा रही हैं। जब मातृ शक्ति का ध्यान खेलों में होगा तो वह अपने बच्चों की परवरिश में खेल जैसी विद्या में अपने बच्चों को अग्रेषित करेगी।

खंड उचाना के प्रत्येक गांव से ठिठुरती सर्दी में महिलाएं बड़ी संख्या में बाहर आईं। रामचंद्र अत्री ने खंड सत्र पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली महिलाओं को 2100, 1100 और 750 रुपये सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पहले तीन स्थान पर आने वाली प्रत्येक विद्या में प्रतिभागी उचाना के लिए जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर बतौर निर्णायक मंडल सुभाष पीटीआई, शीशपाल शास्त्री, जगदीप मोर, दलवीर खटकड़, विकास खटकड़, अमित कुमार, संतोष, सुमन, राजकुमार, रेखा, बबीता, कोकी, नरवीर, सुमन, सुदेश मौजूद रहे।

ये रहे परिणाम

30 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के खेलकूद प्रतियोगिता डिस्कस थ्रो में राजबाला घोघड़िया प्रथम, सुमन घसो कलां द्वितीय, सुमन छात्तर तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में सुमन खटकड़ प्रथम, अंजू दरौली खेड़ा द्वितीय, सीता देवी डूमरखां कलां तृतीय स्थान पर रही। म्यूजिकल चेयर में कविता उचाना मंडी प्रथम, सरोज बुडायन द्वितीय, सीता सुदकैन कलां तृतीय स्थान पर रही। 30 वर्ष से नीचे आयु वर्ग के पांच किलोमीटर साइकिल रेस में रितु प्रथम, मुकेश द्वितीय, सुशीला तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में पूजा काकड़ोद प्रथम, प्रीति दुर्जनपुर द्वितीय, रितु घसो कलां तृतीय स्थान पर रही। 300 मीटर रेस में बबीता धनखड़ी प्रथम, करमजीत काकड़ोद द्वितीय, प्रीति धनखड़ी तृतीय स्थान पर रही।

[ad_2]

#
#
Bhiwani News: ग्रैप 3 लागू होने से खनन कार्य के बार फिर से बंद Latest Haryana News

Bhiwani News: ग्रैप 3 लागू होने से खनन कार्य के बार फिर से बंद Latest Haryana News

Hisar News: पुलिस ने 1 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी पकड़ा  Latest Haryana News

Hisar News: पुलिस ने 1 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी पकड़ा Latest Haryana News