in

Jind News: डिसकस थ्रो में सफीदों खंड की पूनम रानी प्रथम haryanacircle.com

Jind News: डिसकस थ्रो में सफीदों खंड की पूनम रानी प्रथम  haryanacircle.com

[ad_1]

#

13जेएनडी13: डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में दमखम दिखती महिला। संवाद

जींद। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकलव्य स्टेडियम में एक दिवसीय जिलास्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डीपीओ कांता यादव की अध्यक्षता में किया गया। मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्णलाल मिड्ढा के बेटे रूद्राक्ष मिड्डा ने शिरकत की। खेल प्रतियोगिता में महिलाओं की 100 मीटर, 300 मीटर व 400 मीटर दौड़, डिसकस थ्रो, म्यूजिकल चेयर, साइकिल रेस प्रतियोगिता हुई।

Trending Videos

डॉ. रुद्राक्ष मिड्ढा ने कहा कि प्रदेश में खेलों का एक ऐसा माहौल तैयार हुआ है कि आज हरियाणा का नाम मेडलों के मामले में अव्वल दर्जे पर लिया जा रहा है। प्रदेश के खिलाड़ी लगातार ओलंपिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक जीतकर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर बच्चों में खेल संस्कृति को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राज्य में खेल नर्सरियां स्थापित की जा रही हैं। कांता यादव ने कहा कि शिक्षा के प्रसार के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी अपना महत्व है। खेलकूद प्रतियोगिता और शारीरिक परिश्रम से ही सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर अधीक्षक कुलदीप, सीडीपीओ संतोष यादव, महिला थाना प्रभारी नीलम देवी मौजूद रही।

बाक्स

यह रहे प्रतियोगिता के परिणाम

साइकिल दाैड़ में बिशनपुरा की स्वाति प्रथम, ढाकल की निवेश ने द्वितीय और ढाकल की कविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में 30 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं में सफीदों खंड से पूनम रानी प्रथम, कमलजीत बहादुरगढ द्वितीय तथा जुलानी गांव की सुमन तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर रेस में खटकड की सुमन प्रथम, देवरड़ की बिमला ने द्वितीय तथा बसीनी की लता रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर में जींद की सरोज ने प्रथम, पिल्लूखेडा की शीला देवी ने द्वितीय तथा सफीदों की बालादेवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 30 साल से कम उम्र की महिलाओं में 400 मीटर रेस में जींद की सीमा ने प्रथम, अलेवा की ममता ने द्वितीय व जींद की आशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर रेस में बिशनपुरा की तमन्ना ने प्रथम, धनखडी की कविता ने द्वितीय व धनखड़ी की प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

[ad_2]

Jind News: सुबह की धुंध के बाद दिनभर खिली रही धूप, लोगों ने लिया  धूप का आंनद  haryanacircle.com

Jind News: सुबह की धुंध के बाद दिनभर खिली रही धूप, लोगों ने लिया धूप का आंनद haryanacircle.com

Sirsa News: पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस लाइन डबवाली में जनरल परेड का किया निरीक्षण Latest Haryana News

Sirsa News: पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस लाइन डबवाली में जनरल परेड का किया निरीक्षण Latest Haryana News