[ad_1]
04जेएनडी22: जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय का फोटो। संवाद
जींद। शहर में जिन उपभोक्ताओं ने पेयजल और सीवरेज का बिल नहीं भरा है उन पर कार्रवाई के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने रणनीति तैयार की है। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। टीमें डिफाल्टर उपभोक्ताओं के घर पर जाकर बकाया बिल भरवाएगी। बिल नहीं भरने वालों के सीवरेज व पेयजल के कनेक्शन काटेगी। शहर में लगभग साढ़े 15 हजार उपभोक्ताओं की तरफ से जनस्वास्थ्य विभाग का साढ़े 14 करोड़ रुपये बकाया है।
जन स्वास्थ्य विभाग की यह टीम अगले सप्ताह में डिफाल्टर उपभोक्ताओं के घरों में जाकर अपना अभियान शुरू करेगी। विभाग के रिकॉर्ड में लगभग 41 हजार उपभोक्ताओं की सूची है। इसमें लगभग 23 हजार पानी के उपभोक्ता व 19 हजार सीवरेज के उपभोक्ता हैं। इनमें से जिन उपभोक्ताओं के लंबे समय से पानी व सीवरेज के बिल बकाया हैं उनकी सूची तैयार की गई है। इन उपभोक्ताओं के पास पानी व सीवरेज के बिल नियमित भेजे जा रहे हैं, लेकिन वे उसे जमा करवाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। इसके चलते अब विभाग कार्रवाई के मूड में है। इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के बाद दोबारा बिल जमा करवाने तक कनेक्शन चालू नहीं किया जाएगा।
बिल जमा नहीं करवाने वालों के अगले सप्ताह कटेंगे कनेक्शन
[ad_2]