{“_id”:”67606e3406a573507c00720c”,”slug”:”farmers-came-to-support-dallewal-jind-news-c-199-1-sroh1009-127153-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: डल्लेवाल को समर्थन देने पहुंचे किसान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
16 जेएनडी31: खनौरी बार्डर पर पहुंचे जुलाना क्षेत्र के किसान। स्रोत किसान
जुलाना । मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल को समर्थन देने के लिए सोमवार को कई किसान खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे। किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र ढांडा ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को जल्द पूरा करते हुए उनको न्याय देने का काम करे।
Trending Videos
ढांडा ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून सहित 13 मांगों को लेकर डल्लेवाल किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रदेश के किसान डल्लेवाल के साथ हैं । जब तक किसानों की सभी मांगों को नहीं माना जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जुलाना से खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया।
ढांडा ने कहा कि मंडी में किसान की फसल औने-पौने दाम पर खरीदी जा रही है, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। एक तरफ तो सरकार किसान हितैषी होने का ढोंग करती है तो दूसरी तरफ किसानों पर लाठी बरसा रही है। जब तक किसानों की मांगों को नहीं माना जाता तब तक जुलाना से सैकड़ों किसान रोजाना खनौरी बॉर्डर पर पहुंचेंगे।
16 जेएनडी31: खनौरी बार्डर पर पहुंचे जुलाना क्षेत्र के किसान। स्रोत किसान