{“_id”:”675b2cac2273860abd0255f8″,”slug”:”three-month-old-baby-dies-after-being-crushed-by-truck-mother-and-uncle-injured-jind-news-c-199-1-jnd1001-126988-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: ट्रक से कुचलकर तीन माह के बच्चे की मौत, मां-चाचा घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
12जेएनडी20: ब्राह्मणवास गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त बाइक। संवाद
जुलाना । ब्राह्मणवास गांव के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन माह के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और चाचा घायल हो गए। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पौली गांव निवासी सोमबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने तीन माह के भतीजे सोहम को जुलाना दवाई दिलवाने के लिए जा रहा था। उसके उनकी भाभी दीपी लेकर बैठी हुई थी। जब वह ब्राह्मणवास गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक ने उनके तीन माह के भतीजे के कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी भाभी दीपी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया। घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जुलाना थाना पुलिस ने सोमबीर की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
12जेएनडी20: ब्राह्मणवास गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त बाइक। संवाद