[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Wed, 14 Aug 2024 01:23 AM IST
जींद। अलेवा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर छेड़छाड़ के झूठे आरोप में दर्ज करवाए गए मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी ने नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के गलत आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है। इस मामले की उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
ग्रामीणों ने एसपी को दी शिकायत में कहा कि महिला ने लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। वह गांव में आई ही नहीं। महिला ने अपने मायका पक्ष के लोगों के साथ मिलकर उसके पति के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। पति-पत्नी का आपसी विवाद चल रहा है। पति पर दबाव बनाने के लिए साजिश के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। ऐसे में मामले की उचित कार्रवाई होनी चाहिए। संवाद
[ad_2]
Jind News: झूठे आरोप लगाने वाली महिला पर कार्रवाई की मांग