[ad_1]
{“_id”:”67af908806db3108ea030395″,”slug”:”two-injured-including-the-policeman-who-was-intervening-in-the-fight-jind-news-c-199-1-jnd1002-130050-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: झगड़े में बीचबचाव कर रहे पुलिसकर्मी सहित दो घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

जींद। भिवानी रोड पर सब्जी वाले के साथ झगड़े के दौरान बीच बचाव कर रहे पुलिसकर्मी सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। भिवाना रोड बाईपास पर सब्जी विक्रेता गांव ढाणी निवासी रविंद्र का गांव ईगराह निवासी सुरेश के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। सुरेश समेत छह-सात युवक सब्जी विक्रेता से मारपीट करने लगे। सीआईए में डयूटीरत पुलिसकर्मी राधेश्याम उनका बीच बचाव करने लगा, जिसमें राधेश्याम की भी चोटें आई। दोनों घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाद
[ad_2]


