[ad_1]

22जेएनडी18: जुलाना में देवरड़ रोड के पास सड़क पर भरा गंदा पानी। संवाद
जुलाना। कस्बे में सड़कों की हालत बदहाल है। खराब सड़कों की वजह से यहां पर रोजाना हादसे हो रहे हैं, लेकिन इनको बनवाने की सुध कोई नहीं ले रहा है। कस्बे में हालत यह है कि सीवर व्यवस्था ठप होने के कारण दूषित पानी सड़क पर भर रहा है। इससे लोगों का जीना दूभर हो गया है।
विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है, लेकिन खराब सड़कों की ओर किसी का ध्यान नहीं है। सत्ताधारी पार्टी के लोग नेशनल हाईवे 152-डी और नेशनल हाईवे 352 के निर्माण के उदाहरण तो देते हुए नजर आएंगे, लेकिन कस्बे की सड़कों की हालत के बारे में कोई बात नहीं करते। इसके अलावा अन्य पार्टियों के नेता भी कस्बे की सड़कों को लेकर मौन साधे हुए हैं। सड़कों की हालत को लेकर लोग काफी समय से दुखी हैं। लोगों का कहना है कि सरकारें बनती और बदलती रही हैं, लेकिन उनके क्षेत्र की सड़कों की हालत आज तक नहीं सुधर पाई है। जो भी उम्मीदवार उनके पास वोट के लिए अपील लेकर आता है, उसको सड़कों की हालत के बारे में बताया जाता है। अब चुनाव का समय है, इसलिए सभी उम्मीदवार वोट के लिए हर प्रकार की समस्याओं को दूर करने की हां कर रहे हैं, लेकिन उनको पता है कि चुनाव के बाद उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं होने वाला है। लोगों ने उम्मीद जताई कि इस बार कुछ नए चेहरे भी चुनाव मैदान में हैं, इसलिए उनको उम्मीद है कि उनके हालात पिछले सालों की अपेक्षा इस बार चुनाव के बाद जरूर सुधर जाएंगे।
बाक्स
कस्बे की सभी सड़कों की हालत दयनीय
कस्बे में जुलाना-हांसी मार्ग, जुलाना-देवरड़ मार्ग, जुलाना-मालवी मार्ग, जुलाना से देशखेड़ा, जुलाना से ब्राह्मणवास, जुलाना का मेन बाजार, कन्या स्कूल वाली गली की हालत खराब है। कई बार कस्बे के लोगों ने इस बारे में शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

जींद-रोहतक मार्ग की हालत खस्ता
जुलाना में ओलंपियन विनेश फोगाट और डब्ल्यूडब्ल्यूई में कुश्ती लड़ने वाली कविता दलाल के चुनावी मैदान में आने से हलके की सीट को हॉट माना जा रहा है, लेकिन सड़कों की ओर किसी की भी सुध नहीं है। जुलाना में जींद-रोहतक मार्ग पर सभी पार्टियों के कार्यालय हैं। रोजाना सैकड़ों वाहन कार्यालयों में आते हैं। कई बार तो वाहन रेत में धंस भी जाते हैं। लगभग दस साल के बाद प्रशासन ने आंतरिक सड़क की सुध ली है। सड़क पर मिट्टी डालने का काम भी कछुआ चाल से हो रहा है।
22जेएनडी18: जुलाना में देवरड़ रोड के पास सड़क पर भरा गंदा पानी। संवाद
22जेएनडी18: जुलाना में देवरड़ रोड के पास सड़क पर भरा गंदा पानी। संवाद
22जेएनडी18: जुलाना में देवरड़ रोड के पास सड़क पर भरा गंदा पानी। संवाद
[ad_2]