[ad_1]
“_id”:”6702de4facccd0b6a20fb8c4″,”slug”:”there-is-talk-of-victory-of-bjp-or-congress-candidate-in-julana-jind-news-c-199-1-jnd1001-124034-2024-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: जुलाना में भाजपा या कांग्रेस के प्रत्याशी की ही जीत की चर्चा”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 07 Oct 2024 12:30 AM IST
जुलाना। विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को होगा। इसके लिए सभी की नजर मतगणना पर होगी। जिला निर्वाचन आयोग ने जुलाना विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवा लिया गया है, लेकिन जुलाना विधानसभा चुनावों में विधायक का ताज किस के सिर सजेगा इसका फैसला आठ अक्तूबर को होगा।
अगर जुलाना विधानसभा से उम्मीदवार की बात की जाएं तो भाजपा के कैप्टन योगेश कुमार, कांग्रेस से विनेश फोगाट, जेजेपी से अमरजीत ढांडा, इनेलो-बीएसपी से डाॅ. सुरेंद्र लाठर, आम आदमी पार्टी से कविता दलाल के अलावा सात निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे। अगर मतदान की बात की जाए तो जुलाना विधानसभा में कुल 184665 वोट थे। इनमें से 137787 वोट पोल हुई। यानी यहां पर 74.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। रविवार को पूरा दिन लोगों में प्रत्याशियों की जीत-हार का जोड़-तोड़ जारी रहा। कोई भाजपा उम्मीदवार को जीत दिला रहा था तो कोई कांग्रेस के।
[ad_2]