in

Jind News: जुलाना की अनाज मंडी में अब तक पहुंची 5026 क्विंटल गेहूं haryanacircle.com

Jind News: जुलाना की अनाज मंडी में अब तक पहुंची 5026 क्विंटल गेहूं  haryanacircle.com
#

[ad_1]

जुलाना। कस्बे की अनाज मंडी में अब तक 5026 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक खरीद नहीं हो पाई है। अभी तक खरीद एजेंसियों के पास बारदाना भी नहीं पहुंचा है।

#
Trending Videos

ऐसे में किसानों की और अधिक परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही हंै। अभी तक उठान के लिए लेबर और ट्रांसपोर्ट के टेंडर भी नहीं हो पाए हैं। आवक रोजाना बढ़ रही है, लेकिन खरीद एजेंसियां ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं। मंडी में गेहूं की आवक तेज होने पर जाम लगने का खतरा भी मंडरा रहा है। मंडी में तो आवक शुरू हो चुकी है, लेकिन शामलो कलां और फतेहगढ़ खरीद केंद्र पर कोई भी किसान फसल लेकर नहीं पहुंचा है। जुलाना की अनाज मंडी में गेहूं की आवक लगातार बढ़ रही है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी गेहूं की खरीद नहीं हो पाई है। जुलाना मार्केट कमेटी सचिव कोमिला ने बताया कि मंडी और खरीद केंद्रों पर प्रशासन की ओर से बिजली-पानी के पुख्ता प्रबंध करवाए गए हैं। दोनों खरीद केंद्र पर सफाई करवाई जा चुकी है। जैसे ही किसान फसल लेकर पहुंचेंगे, उन्हें फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी। किसानों को चाहिए कि वह मंडी में अपनी फसल को सुखाकर लाएं, ताकि उन्हें फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं हो।

[ad_2]

Jind News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किशोरी से मंगवाई अश्लील वीडियो, फिर किया वायरल  haryanacircle.com

Jind News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किशोरी से मंगवाई अश्लील वीडियो, फिर किया वायरल haryanacircle.com

Jind News: दाखिले के साथ डायरी और आई कार्ड के खर्च कर रहा अभिभावकों की जेब ढीली  haryanacircle.com

Jind News: दाखिले के साथ डायरी और आई कार्ड के खर्च कर रहा अभिभावकों की जेब ढीली haryanacircle.com