[ad_1]
जींद। केंद्र सरकार दिवाली पर व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी खासा तोहफा देगी। दिवाली पर केंद्र सरकार जीएसटी दरें कम करेगी। इससे व्यापार में बढ़ावा मिलेगा वहीं आम लोगों को भी महंगाई से राहत मिल पाएगी।
15 अगस्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान दिल्ली के लाल किला पर देशवासियों को संबंधित करते हुए कहा था कि जीएसटी की दरें कम की जाएंगी। दिवाली पर देशवासियों को यह तोहफा दिया जाएगा। इसका खास फायदा उद्योगों के मालिकों को होगा। वहीं आम लोगों को भी जीएसटी की दरें घटने का फायदा मिलेगा।
हालांकि इसी माह दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक होनी है। उस बैठक में जीएसटी की दरें निर्धारित की जाएगी। हालांकि जींद शहर में लैदर कैमिकल की फैक्टरी है। इसके अलावा कोई बड़ा उद्योग नहीं है। उद्यमियों का कहना है कि जीएसटी की दरें कम होती है तो फुटवियर इंडस्ट्री में जान आ जाएगी। उनकी मांग है कि फुटवियर पर जीएसटी की दर पांच फीसदी की जाए। ऐसा करने से फुटवियर का कारोबार बढ़ेगा। जीएसटी कम होने से जूता सस्ता होगा और देश में कारोबार बढ़ेगा।
जूता पार्ट उद्यमी सतपाल जैन का कहना है कि यदि जीएसटी की दरें घटाई जाएंगी तो इसका फायदा दोनों को होगा। उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा वहीं आम लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी। अभी एक हजार के जूते पर 12 फीसदी और एक हजार से अधिक के फुटवियर पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता है। यह ज्यादा है। यदि यह पांच प्रतिशत हो जाएगा तो फुटवियर इंडस्ट्री को काफी राहत मिलेगी।
[ad_2]