[ad_1]
जींद। जींद एसडीएम के स्टेनो अतुल कुमार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। उस पर पैसे लेकर गाड़ियों के पुन: पंजीकरण करवाने का आरोप था।
वर्ष 2021 में ट्रांसपोर्ट कमीश्नर हरियाणा को यमुनानगर में शिकायत मिली थी कि एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी रुपये लेकर गाड़ियों का पुन: पंजीकरण कर रहे हैं। जांच में सही पाए जाने पर जगाधरी में 21 जनवरी 2021 को एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद पूरे प्रदेश के एसडीएम कार्यालय की जांच करने के आदेश जारी कर दिए थे।
फिर ट्रांसपोर्ट कमीश्नर हरियाणा ने एसपी हिसार को पत्र भेजा जिसमें उन्होंने गाड़ियों की सूची भी भेजी जिनका पुन: पंजीकरण किया था। इस मामले में एक फरवरी 2021 को यमुनानगर के बिलासपुर पुलिस स्टेशन भी में मामला दर्ज हुआ था।
इसके बाद हिसार के हांसी, बरवाला, नारनौंद और आरटीए हिसार को भी सूची भेजी गई जिसमें एसडीएम कार्यालय बरवाला में भी इसी तरह खामी पाई गई, जिस पर दस दिसंबर 2021 एक एसडीएम को शिकायत भेजी गई।
उस समय जांच में सामने आया कि आरोपी अतुल ने गाड़ियों का पुन: पंजीकरण किया है जिस पर पुलिस कमीश्नर हिसार ने डीसी जींद को पत्र लिखा कि उनके कार्यालय में तैनात अतुल के खिलाफ बरवाला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
उसके बाद आरोपी को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसको लेकर आरोपी हाईकोर्ट चला गया था। तभी से यह मामला अदालत में विचाराधीन था।
महिला ऑपरेटर आत्महत्या मामले में भी आया था नाम
करीब पांच साल पहले उचाना के सरल केंद्र की महिलाकर्मी भतेरी ने जहर खाकर जान दी थी। उनके पास एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें मृतका ने प्रताड़ना और गलत काम का दबाव होने से आत्महत्या करने का जिक्र किया था। इस मामले में उचाना एसडीएम, आरोपी अतुल समेत 12 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया था।
[ad_2]

