[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। जिले में मंगलवार को एक और डेंगू संक्रमित केस मिला है। पिछले एक सप्ताह में जितने भी मामले आए हैं। वह ग्रामीण क्षेत्र के हैं। इसके चलते जिला में डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है। हाडवा में 48 वर्षीय व्यक्ति की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर वहां स्वास्थ्यकर्मियों ने फॉगिंग अभियान चलाया व आसपास क्षेत्र में लार्वा की जांच की।
जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. बिजेंद्र ढांडा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 200 से अधिक टीमें फील्ड में हैं। जो लोगों को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक कर रही हैं। लोगों को चाहिए कि अपने आसपास घरों के गंदा पानी एकत्रित न होने दें। स्वास्थ्य विभाग को अबतक मलेरिया का एक व डेंगू के 20 पॉजिटिव मिले हैं।
राहत की बात है कि अबतक चिकनगुनिया का एक भी केस विभाग को नहीं मिला है। शहर के प्रत्येक वार्ड में आए दिन स्वास्थ्य कर्मचारी जाकर बुखार से पीड़ितों की जांच कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी खड़े पानी में दवाई डालने व फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए हैं।
जागरूकता के अभाव में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों की जागरूकता का प्रभाव है कि इस वर्ष डेंगू पर नियंत्रण पाया जा रहा है। बीते वर्ष डेंगू के मरीजों की संख्या इन दिनों में ज्यादा थी।
[ad_2]


