जींद। जिले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। सितंबर में विभाग ने लगभग 2 लाख 57 हजार उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया था, लेकिन अक्तूबर महीने में उपभोक्ताओं की संख्या लगभग आठ हजार बढ़ेगी। इसके लिए विभाग को क्रीड की तरफ से सूची जारी की गई है। इसके तहत दो लाख 65 हजार उपभोक्ताओं को राशन बांटा जाएगा।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग उन परिवारों को राशन वितरित करता है निजकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है। इन परिवारों को प्रत्येक माह निशुल्क गेहूं दिया जाता है। इसके अलावा 20 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल व 13 रुपये प्रति किलो चीनी दी जाती है। इन परिवारों को एक किलो चीनी व 2 लीटर सरसों के तेल के अलावा एएवाई परिवार को 35 किलोग्राम गेहूं व बीपीएल परिवार को प्रति व्यक्ति पांच किलो गेहूं निशुल्क दिया जाता है। इस खाद्य सामग्री को लेने के लिए जिले के लोग अपनी फैमिली आईडी में आमदनी कम करवा रहे हैं या फिर संयुक्त परिवार को अलग दिखाकर अलग फैमिली आईडी बनवा रहे हैं। इस कारण विभाग के पास लगातार बीपीएल परिवारों की सूची में इजाफा हो रहा है। लगातार बढ़ रही गरीबों की संख्या के चलते कई बार विभाग के पास उपभोक्ताओं की संख्या के अनुसार पूरा राशन नहीं पहुंच पाता है। इसके चलते विभाग पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर राशन वितरण करता है।
क्रीड के पैरामीटर पर खरे उतरने वाले परिवारों को मिलता है राशन
फैमिली आईडी में आमदनी किस परिवार की कितनी है यह पैरामीटर क्रीड विभाग के पास है। क्रीड हर महीने जो सूची बीपीएल परिवारों की विभाग के पास भेजता है उसकी के अनुसार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग राशन देता है। सितंबर की अपेक्षा अक्तूबर में विभाग को आठ हजार नए बीपीएल परिवारों की सूची मिली है। -राजेश आर्य, खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, जींद।