जींद। जिले की 31 अनाजमंडियों में अब तक 187416 मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक हुई है, जबकि अब तक 9 मंडियों में ही खरीद शुरू हो पाई। इसमें 37531 मीट्रिक टन की खरीद विभिन्न एजेंसियों ने की है। पिछले दो दिन से मंडियों में खरीद में तेजी जरूर आई, लेकिन उठान शुरू नहीं हो पाया।
Trending Videos
जिलेभर की अनाजमंडियों गेहूं की आवक पिछले 8 दिन से लगातार बढी, लेकिन बरसात के कारण एक दिन आवक अन्य दिनों की अपेक्षा जरूर कम हुई। इसके बाद रविवार को आवक बढ़ी तो वहीं खरीद आवक के मुकाबले कम हुई। मंडियों में व्यवस्थाओं को जांचने के लिए नरवाना मंडी में कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने आढ़तियों से बातचीत की। वह मंडी में एक आढ़ती की दुकान पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गई थी। इसके बाद किसानों से बातचीत की और मंडी में खरीद व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडी में अगर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी आती है तो कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी होगी। फिलहाल मंडी प्रशासन को सांसद ने समयानुसार फसल के उठान व खरीद प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए कहा। बरसात के बाद जींद मंडी में गेहूं की तुलाई का काम जोरों से चला हुआ है। सभी आढ़तियों ने अपनी फड़ों के सामने तोल शुरू करवाकर गेहूं को बोरियों में भरवाया है। प्रशासन को अंदेशा है कि बरसात के बाद अब दो दिन में गेहूं की आवक ज्यादा बढ़ेगी। इसको लेकर आढ़तियों ने अपनी फड़ों के सामने बोरियों की ढेरी लगवाई हैं।
#
किसानों को मंडी में गेहूं खरीद को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। आगामी दो दिन में मंडी में गेहूं की आवक ज्यादा होगी। इसको लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। जल्द ही मंडी में उठान को तेज करवाया जाएगा, ताकि किसानों को गेहूं उतारने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए।