[ad_1]
“_id”:”66e1ed87bf656c438c00f514″,”slug”:”general-observer-appointed-for-all-five-assembly-seats-of-the-district-jind-news-c-199-1-jnd1001-122873-2024-09-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: जिले की पांचों विधानसभा सीटों के लिए सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Thu, 12 Sep 2024 12:50 AM IST
जींद। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिला जींद में 34-जुलाना, 35-सफीदों, 36-जींद, 37-उचाना कलां तथा 38-नरवाना पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है। हरियाणा विधानसभा चुनाव को विधिवत एवं सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 34-जुलाना एवं 36-जींद के लिए के लिए आईएएस अनंत लाल ज्ञानी को नियुक्त किया गया है। जो लोक निर्माण विश्राम गृह जींद के कमरा नम्बर 101 में प्रतिदिन सुबह 11 से 12 बजे तक आमजन की समस्या सुनेंगे। इनका मोबाइल नंबर 9253118244 है। 35-सफीदों के लिए आईएएस नारायण भरथ गुप्ता को नियुक्त किया गया है जो कि लोक निर्माण विश्राम गृह जींद के कमरा नं 201 में सुबह 9ः30 से 10ः30 बजे तक आमजन की समस्या सुनेंगे। इनका मोबाइल नंबर 7082566702 है। इसी प्रकार 37-उचाना कलां व 38-नरवाना के लिए आईएएस कृष्णा आदित्य को नियुक्त किया गया है। वह लोक निर्माण विश्राम गृह जींद कमरा नंबर 206 में सुबह 10 से 11 बजे तक समस्या सुनेंगे। इनका मोबाइल नंबर 8307936700 है जिन पर आमजन अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आईपीएस विश्वजीत कामपति को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनका मोबाइल नंबर 9121213355 है। उन्होंने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक दर्शाये गए समय अनुसार प्रतिदिन आमजन से लोक निर्माण विश्राम गृह जींद में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव- 2024 से संबंधित समस्याएं सुनेंगे।
[ad_2]