in

Jind News: जिला स्तरीय खेलों में जुलाना के खिलाड़ियों ने 16 में से 11 इनाम जीते haryanacircle.com

Jind News: जिला स्तरीय खेलों में जुलाना के खिलाड़ियों ने 16 में से 11 इनाम जीते  haryanacircle.com

[ad_1]


11जेएनडी56: विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी। संवाद
– फोटो : एसडीओ अरविंद कुमार।

जुलाना। एकलव्य स्टेडियम में हुई जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जुलाना खंड के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जुलाना पहुंचने पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप दहिया ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसमें खो-खो में वरदे देवी स्कूल की लड़कियों की टीम प्रथम स्थान पर रही, सोनिया इंटरनेशनल स्कूल की वॉलीबॉल की टीम दूसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में लड़कियों ने तीनों पदक अपने नाम किए।

Trending Videos

इसमें जसिका ने पहला, आरती ने दूसरा और प्रियंका ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों में तरुण ने पहला, चिराग ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह लंबी कूद में भी दबदबा रहा। लड़कियों में जसिका ने पहला और आरती ने दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कों में अंकित ने दूसरा और मोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस तरह 16 में से 11 ईनाम अपने नाम कर खिलाड़ियों ने जिले स्तर पर जुलाना का परचम लहराया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इसी तरह मेहनत करते रहें और अपने मां बाप और गांव का अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस अवसर पर संजीत कौशिक, अजीत लाठर, पीटीआई सुरेंद्र करसोला मौजूद रहे।

[ad_2]

Jind News: मोरखी के पास ड्रेन में मिला युवक का शव  haryanacircle.com

Jind News: मोरखी के पास ड्रेन में मिला युवक का शव haryanacircle.com

Jind News: लक्ष्मी ने एनएमएमएस परीक्षा में जिले भर में पाया प्रथम स्थान  haryanacircle.com

Jind News: लक्ष्मी ने एनएमएमएस परीक्षा में जिले भर में पाया प्रथम स्थान haryanacircle.com