[ad_1]
19जेएनडी26: पेयजल की जांच करते हुए रामेश्वर यादव। संवाद
जींद। हर घर में बेहतर पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत अब जल शक्ति मंत्रालय की टीम जिले के 40 गांवों में सर्वे करेगी। इस सर्वे में ग्रामीणों को पेयजल में आ रही परेशानियों की जानकारी लेकर मुख्यालय को भेजेगी, ताकि ग्रामीणों को बेहतर पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके। इसके लिए गांव के सरपंच, पंच व ग्रामीणों से जानकारी ली जाएगी। इसके बाद पेयजल की जांच करके उसकी रिपोर्ट बनाई जाएगी।
इस अभियान के तहत जल शक्ति मंत्रालय की टीम ने काम शुरू कर दिया है। यह कार्य एक टीम की ओर से पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 40 गांवों का चयन किया है। इसके बाद दूसरे चरण में अन्य गांवों का चयन होगा। इसमें पता किया जाएगा कि गांवों में कितने मकान हैं। इनमें कितने कनेक्शन दिए गए हैं। जिन मकानों में कनेक्शन नहीं हैं, उनके अब तक कनेक्शन क्यों नहीं किया गया। प्रत्येक गांव में 10 से 15 मकानों से सैंपल मकान के मुखिया के सामने भरे जाएंगे। जिस घर में कनेक्शन नहीं है उसमें पेयजल कहां से लाया जा रहा है, के बारे में बूस्टिंग स्टेशन से सैंपल लेकर गांव के पहले कनेक्शन व अंतिम कनेक्शन तक सैंपल लिए जाएंगे। इसका उद्देश्य है कि गांव में कहीं से लाइन लीक होने के कारण पानी की गुणवत्ता में कमी तो नहीं आ रही। पेयजल का सैंपल लेकर उसमें क्लोरिन व टीडीएस की जांच मौके पर ही की जाएगी। जिन घरों में पेयजल शुद्ध नहीं होगा, तो उनकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। पेयजल के सैंपल मकानों से ही नहीं, बल्कि गांवों के सरकारी भवनों जिसमें स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल से भी लिए जाएंगे।
हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का विभाग का लक्ष्य
जिले के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का जनस्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है। इस कार्य को विभाग ने कितना पूरा किया। इसकी जांच के लिए अब जल शक्ति मंत्रालय की टीम काम कर रही है। 40 गांवों से लगभग 500 से ज्यादा सैंपल लेकर ग्रामीणों से पेयजल की गुणवत्ता की जानकारी जुटाई जाएगी। जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजकर लोगों को बेहतर पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। -रामेश्वर यादव, पोस्ट असेसर, जींद।
[ad_2]
Jind News: जल शक्ति मंत्रालय की टीम करेगी 40 गांवों में पेयजल की जांच