in

Jind News: जलघर से टैक्सी स्टैंड तक पाइप बिछाने का कार्य शुरू haryanacircle.com

Jind News: जलघर से टैक्सी स्टैंड तक पाइप बिछाने का कार्य शुरू  haryanacircle.com

[ad_1]


17जेएनडी43-जलघर रोड से टैक्सी स्टैंड तक पाइप बिछाते हुए कर्मचारी। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

नरवाना। जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शहर में पेयजल की पाइप बिछाने का कार्य शुरू किया गया है। अब पाइप को बिछानेे का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। शुक्रवार को आधे से ज्यादा रास्ते में पाइप बिछा दी गई।

पेयजल की पाइप बिछाने में कहीं सीवर तो कहीं पानी की लीकेज कर्मचारियों के लिए बाधा बन रही है, क्योंकि इस तरह की बाधा को ठीक करने में कर्मचारियों का समय ज्यादा बर्बाद हो रहा है। इस कार्य के चलते टैक्सी स्टैंड से लेकर जलघर रोड के मोड़ तक रास्ते को बाधित किया हुआ है ताकि बिना किसी परेशानी के कार्य किया जा सके। अब चार से पांच दिनों में पाइपों को दबाकर रास्ते को पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से पेयजल की पाइपों को दबाने से करीब एक माह पहले ही वाटर वर्क्स रोड से लेकर टैक्सी स्टैंड के पास तक सड़कों को उखाड़ दिया था। इस तरह से सडक़ों को उखाडऩे से आमजन व दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अब विभाग के कर्मचारियों ने इसी दो सौ मीटर के रास्ते में पाइप दबाने शुरू कर दिया है।

बाक्स

भगत सिंह चौक तक बिछाई जाएगी पाइप

टैक्सी स्टैंड तक पेयजल की पाइप को दबाने का कार्य पूरा होने के बाद आगे भगत सिंह चौक तक थोड़ा सा हिस्सा बच जाएगा। उस बचे हुए हिस्से में भी पाइपों को दबाया जाएगा। लोगों को परेशानी नहीं हो और कार्य जल्दी भी हो जाए, उसी को देखते हुए फिर भगत सिंह चौक के रास्ते को भी बाधित रखा जाएगा। हालांकि दुपहिया वाहन चालकों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

वर्जन

पाइपों को दबाने के कार्य के चलते सीवरेज व लिकेज बाधा बन रही हैं, जिनको ठीक करने में कर्मचारियों का काफी समय लग जाता है। विभाग का प्रयास है कि जल्द कार्य संपन्न हो और वाहन चालकों को दिक्कतें नहीं हो।-नवीन मुंडे, एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग, नरवाना

[ad_2]

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप का सूपड़ा होगा साफ : टेकराम कंडेला  haryanacircle.com

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप का सूपड़ा होगा साफ : टेकराम कंडेला haryanacircle.com

Jind News: नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में होगी विशेष किट की व्यवस्था  haryanacircle.com

Jind News: नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में होगी विशेष किट की व्यवस्था haryanacircle.com