[ad_1]
{“_id”:”679d14341eaea8819c017d01″,”slug”:”eight-thousand-rupees-looted-from-a-youth-by-giving-him-lift-on-bike-jind-news-c-199-1-sroh1006-129309-2025-01-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: जम्मू के ध्यानार्थ……..बाइक पर लिफ्ट देकर युवक से आठ हजार रुपये लूटे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 31 Jan 2025 11:49 PM IST
सफीदों।। ऊनी कपड़े बेचने वाले कश्मीरी युवक को बाइक सवार दो युवकों लिफ्ट देकर उससे आठ हजार रुपये लूट लिए। शहर थाना सफीदों पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
जम्मू और कश्मीर के जिला कुपवाड़ा के गांव बहातरा निवासी अब्दुल गफ्फार लोन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ऊनी कपड़े बेचता है। वह अपने साथियों के साथ सफीदों धर्मशाला में रह रहा है। शुक्रवार को उसने तीन रजाई जींद एरिया में आठ हजार रुपये मे बेची थी। इसके बाद वह सफीदों के जाने के लिए लोहचब बस अड्डे पर वाहन का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक उसके पास आए और पूछा कि कहां जाना है। इसके बाद युवकों ने उसे सफीदों तक लिफ्ट दे दी। जब वे सफीदों के पास पहुंचे तो उन्होने पेट्रोल पंप से सौ रुपये का पेट्रोल डलवाया। उसके बाद युवक उसे नहर पटरी पर ले गए और उससे आठ हजार रुपये की नकदी लूट ली। इसके बाद वह फरार हो गए। राहगीरों के सहयोग से अब्दुल लोन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जांच अधिकारी एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]