“_id”:”66e733e7f5451f536e00dcb4″,”slug”:”general-observer-inspected-polling-stations-and-checkpoints-jind-news-c-199-1-sroh1006-123069-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: जनरल ऑब्जर्वर ने मतदान केंद्रों और नाकों का किया निरीक्षण”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 16 Sep 2024 12:52 AM IST
15जेएनडी25-नाकों पर जाकर निरिक्षण करते हुए जनरल ऑब्जर्वर। संवाद
Trending Videos
नरवाना। विधानसभा क्षेत्र के जनरल ऑब्जर्वर कृष्णा आदित्य ने विधानसभा क्षेत्र नरवाना में बनाए गए मतदान केंद्रों व एसएसटी के लगाए गए नाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम दलजीत सिंह, लाइजन ऑफिसर सौरभ गर्ग, इलेक्शन कानूनगो सुनील कुमार भी मौजूद रहे।
Trending Videos
जनरल ऑब्जर्वर आदित्य ने कैनाल रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में बनाए गए युवा बूथ नंबर 134 तथा मॉडल बूथ नंबर 136 का मुआयना किया। साथ ही मतदान केंद्र नंबर 135 व 137 में भी प्रबंधों का जायजा लिया। सामान्य पर्यवेक्षक ने मतदाताओं की सुविधा के लिए तमाम मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम दलजीत सिंह ने जनरल ऑब्जर्वर को प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधन की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में 225 बूथ बनाए गए हैं और प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार तमाम व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई है। साथ ही पुलिस विभाग के संवेदनशील जगहों एवं सभी नाकों को पर निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है।
15जेएनडी25-नाकों पर जाकर निरिक्षण करते हुए जनरल ऑब्जर्वर। संवाद