[ad_1]
11जेएनडी47-हिंदू कन्या महाविद्यालय में छात्राओं के साथ मौजूद प्राचार्य डॉ. पूनम मोर। स्रोत कॉले
जींद। हिंदू कन्या महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं ने गांव दरियावाला में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण प्राचार्य डॉ. पूनम मोर की अध्यक्षता में किया। संचालन भूगोल विभाग इंचार्ज रंजना गर्ग और रजनी ने किया। बीए तृतीय वर्ष की 46 छात्राओं ने 250 घरों में जाकर लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थितियों का व्यक्तिगत सर्वेक्षण किया। प्राचार्य ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण किसी भी जगह का एकमात्र ऐसा दस्तावेज है जो प्रत्यक्ष जानकारी देता है। दरियावाला गांव के सरपंच बलजीत ने अध्यापिकाओं व छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
[ad_2]