[ad_1]
{“_id”:”67f0233f4e2be6296001fa60″,”slug”:”two-unknown-youths-entered-the-factory-with-the-intention-of-stealing-jind-news-c-199-1-sroh1006-132602-2025-04-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: चोरी की नियत से फैक्ट्री में घुसे दो अज्ञात युवक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जींद। फैक्ट्री में चोरी करने की नीयत से दो युवक घुस गए। महेंद्र ने बताया कि वह कई सालों से दीवान बालकृष्ण के यहां चौकीदार की नौकरी करता है। 17 मार्च को वह दीवान बालकृष्ण की डूमरखा वाली फैक्ट्री में देखभाल के लिए गया था। वहां फैक्ट्री की दीवार के पास एक बाइक खड़ी मिली और फैक्ट्री के अंदर से आवाज सुनाई दी। इस पर उसने आवाज लगाई तो दो युवक उसकी आवाज सुनकर पीछे वाली दीवार कूदकर भाग गए। दोनों युवक चोरी की नियत से फैक्ट्री में आए थे। कुछ समय बाद दोनों युवक अपनी बाइक लेने के लिए आए और वह उसके साथ कहासुनी करके अपनी बाइक ले गए। पुलिस ने मामले में दो पर केस दर्ज किया है।
[ad_2]


