{“_id”:”675dd1e6581c8faa43051974″,”slug”:”woman-arrested-with-stolen-cash-jind-news-c-199-1-sroh1006-127064-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: चोरी की नकदी के साथ महिला गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 15 Dec 2024 12:13 AM IST
जींद। गोदाम से टैब और एक लाख दस हजार चोरी करने के मामले में पुलिस ने दूसरी आरोपी महिला रामराय गेट निवासी सावित्री को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला से एक लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। इससे पहले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जिला जेल भेजा जा चुका है।
Trending Videos
रघुबीर स्वरूप कॉलोनी निवासी भारतभूषण ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनका गोदाम बालाजी मंदिर के पास है। उसके अंदर ही उनका ऑफिस है। तीन दिसंबर को दोपहर में वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। मजदूर गोदाम में पीछे की तरफ काम कर रहे थे। जब वह लौटकर आया तो उनका बैग नहीं मिला। बैग में टैब और एक लाख दस हजार रुपये थे। जब उसने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो एक युवक गोदाम आते हुए दिखाई दिया। पता लगाने पर जानकारी मिली की वह रामराय गेट का रहने वाला लीला था। एएसआई नरेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरे आरोपी रामराय गेट निवासी महिला सावित्री को गिरफ्तार कर उससे एक लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।