in

Jind News: चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयार haryanacircle.com

Jind News: चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयार  haryanacircle.com

[ad_1]


04जेएनडी23 : नागरिक अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड। संवाद

जींद। मतदान के दिन किसी भी प्रकार के झगड़े की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दवाइयों का स्टॉक बढ़ा दिया गया है। हर प्रकार की सुविधा भी तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। इमरजेंसी वार्ड में आमतौर पर एक मेडिकल ऑफिर की ड्यूटी होती है, लेकिन चुनाव को देखते हुए तीन स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। ऐसी ही व्यवस्था मतगणना के दिन के लिए भी की गई है। इसके अलावा पूरे जिले के चिकित्सक ऑन काल ड्यूटी मौजूद रहेंगे। कोई भी चिकित्सक स्टेशन छोड़कर नहीं जा सकता।

Trending Videos

आमतौर पर नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 200 के आसपास मरीज आते हैं। अलग-अलग तीन शिफ्टों में एक मेडिकल ऑफिसर तथा एक पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सक की ड्यूटी रहती है। शनिवार को मतदान को देखते हुए मेडिकल ऑफिसर के अलावा सुबह के समय फिजिशियन डॉ. विनीता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संतलाल तथा सर्जन चंद्रमोहन की ड्यूटी लगाई गई है। शाम के समय भी मेडिकल ऑफिसर के अलावा फिजिशयन डॉ. नरेश वर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित मोर तथा सर्जन डॉ. कर्मवीर की ड्यूटी लगाई है। ऐसा ही मतगणना के दिन भी ड्यूटियां लगाई गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग हर समय आपातकाल के लिए तैयार रहता है। चुनाव को देखते हुए कुछ विशेष तैयारियां की गई हैं। दवाइयों का 20 दिन का पहले ही स्टॉक तैयार किया गया है। इमरजेंसी वार्ड में मेडिकल ऑफिसर के अलावा तीन-तीन स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की ड्यूटी भी लगाई गई है। -डॉ. गोपाल गोयल, सिविल सर्जन, जींद।

04जेएनडी23 : नागरिक अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड। संवाद

04जेएनडी23 : नागरिक अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड। संवाद

[ad_2]

Jind News: किताबों की दुकान में आग लगाकर जलाने पर दो नामजद  haryanacircle.com

Jind News: किताबों की दुकान में आग लगाकर जलाने पर दो नामजद haryanacircle.com

मॉरीशस ने PM मोदी को धन्यवाद दिया:  ब्रिटेन ने 50 साल बाद लौटाया चागोस द्वीप, भारत ने समझौते में मदद की थी Today World News

मॉरीशस ने PM मोदी को धन्यवाद दिया: ब्रिटेन ने 50 साल बाद लौटाया चागोस द्वीप, भारत ने समझौते में मदद की थी Today World News