{“_id”:”67572f27bc5081fddc0b3443″,”slug”:”three-bags-rs-4200-ring-and-important-documents-were-stolen-from-the-doctors-house-jind-news-c-199-1-sroh1006-126852-2024-12-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: चिकित्सक के घर से चुराए तीन बैग, 4200 रुपये, अंगूठी और जरूरी कागजात थे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 09 Dec 2024 11:25 PM IST
#
जींद। सेक्टर-9 में स्थित चिकित्सक के घर से चोर 7 दिसंबर की रात को तीन बैग चोरी कर लिए। बैग में सोने की अंगूठी, 4200 रुपये और अन्य कागजात थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
चिकित्सक डॉ. सोमेश ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-9 में किराये पर रहते हैं। 7 दिसंबर की रात को उन्हें ऑपरेशन करने के लिए इमरजेंसी में घर से चला गया। उनके पीछे चोर ने घर में घुस कर तीन बैग चोरी कर लिए। बैग में सोने की अंगूठी, 4200 रुपये और अन्य कागजात थे। सीसीटीवी कैमरे में चोर सुबह 3 बजकर 17 मिनट पर अंदर घुसता और छह बजकर 7 मिनट पर बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। संवाद