[ad_1]
{“_id”:”692f29d7910d3209fb04a39b”,”slug”:”rs-356-lakh-withdrawn-from-account-by-sending-challan-apk-file-jind-news-c-199-1-sroh1006-144803-2025-12-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: चालान एपीके फाइल भेज खाते से निकाले 3.56 लाख रुपये”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जींद। एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर आरटीओ चालान एपीके भेजकर उनके खाते से 3.56 लाख रुपये निकाल लिए। सुदकैन कलां निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि 15 नवंबर को उनके व्हाट्सएप पर आरटीओ ई-चालान एपीके फाइल आई। उनके क्लिक करने के बाद अगले दिन अलग-अलग ट्रांजक्शन से 3.56 लाख रुपये कटने के कई मैसेज आए। उन्होंने तुरंत बैंक जाकर अपना खाता नंबर बंद करवाया। जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर खाते से राशि निकालने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]


