in

Jind News: गोहाना रोड पर बनेगी 29.10 लाख रुपये से होगा गली का निर्माण haryanacircle.com

Jind News: गोहाना रोड पर बनेगी 29.10 लाख रुपये से होगा गली का निर्माण  haryanacircle.com

[ad_1]

जींद। शहर के विकास को गति देने के लिए नगर परिषद लगातार काम कर रही है। इसके चलते शहर के वार्डों में गली, पार्क व सड़कों के निर्माण को गति दी जा रही है। अब गोहाना रोड पर वार्ड नंबर 23 में दो नंबर गली का निर्माण करवाया जाएगा। यह गली लंबे समय से बदहाल स्थिति में थी।

#
Trending Videos

गोहाना रोड पर गली नंबर दो के निर्माण के लिए नगर परिषद ने टेंडर लगाए हैं। यह टेंडर 29.10 लाख रुपये की लागत का है। इसमें ब्लाॅक की गली बनाई जाएगी। इस गली के निर्माण के लिए लगे टेंडर की बिड 11 अप्रैल को खोली जाएगी। यह गली गोहाना रोड से एडवोकेट कविता शर्मा के मकान तक बनाई जाएगी। गली निर्माण की मांग को लेकर इस गली के लोगों ने नप चेयरपर्सन के सामने पहले भी कई बार मांग की थी। कॉलोनीवासियों को बरसात व रात के समय में बदहाल गली में ज्यादा परेशानी होती थी। स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को बदहाल गली से गुजरना मुश्किल बना हुआ था। अब इस गली के निर्माण के बाद यहां के लोगों को राहत मिलेगी।

#

गली के निर्माण के लिए 29.10 लाख रुपये का टेंडर लगाया है। 11 अप्रैल को टेंडर की बिड ओपन होगी। इसके बाद टेंडर जारी कर जल्द ही काम शुरू करवाया जाएगा, ताकि कालोनी के लोगों को बदहाल गली से छुटकारा मिल सके। नप लगातार गलियों व पार्कों के सुधार के लिए काम कर रही है।

अनुराधा सैनी चेयरपर्सन नगर परिषद जींद।

[ad_2]

ई संसाधनों से छात्राएं शोध कार्य बना सकती हैं बेहतर : डॉ. हरीश चंद्र  haryanacircle.com

ई संसाधनों से छात्राएं शोध कार्य बना सकती हैं बेहतर : डॉ. हरीश चंद्र haryanacircle.com

VIDEO : सिरसा में बरसी कार्यक्रम में 20 तोले सोना हुआ चोरी, मालकिन ने नौकरानी पर लगाया आरोप Latest Haryana News

VIDEO : सिरसा में बरसी कार्यक्रम में 20 तोले सोना हुआ चोरी, मालकिन ने नौकरानी पर लगाया आरोप Latest Haryana News