{“_id”:”67630bf4b36f6ccc470ace0c”,”slug”:”house-caught-fire-due-to-gas-cylinder-explosion-jind-news-c-199-1-sroh1006-127237-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: गैस सिलिंडर फटने से मकान में लगी आग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
18जेएनडी18-मकान में लगी आग को बुझाते हुए फायरब्रिगेड कर्मचारी। संवाद
सफीदों। पिल्लूखेड़ा मंडी में बुधवार को घरेलू गैस सिलिंडर फटने से मकान में आग लग गई। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग से मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। मकान को भी काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।
Trending Videos
पिल्लूखेड़ा पीएनबी के पीछे सुदर्शन के घर में बुधवार दोपहर को रसोई में अचानक आग लग गई। वहां खाना बना रही दिव्यांग महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और महिला को सुरिक्षत बाहर निकाल लिया। आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। उसी दौरान रसोई में रखा घरेलू गैस सिलिंडर भी फट गया। सूचना मिलते ही पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। आग के कारण घर में रखा घरेलू सामान बेड, कपड़े, बिस्तर, स्कूटी, एलईडी, फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। लोगों ने बताया कि मकान में आग लगने के बाद तुरंत काबू पाने की कोशिश की गई थी। कुछ समय के बाद गैस सिलिंडर फटा है, जिसमें गैस कम थी। मौके पर पहुंचेे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी दीवान सिंह ने कहा कि उनके पास सूचना आई थी कि मकान में सिलिंडर फटा है। मौके पर दो पुलिस की गाड़ी भेजी गई थी। उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है।
18जेएनडी18-मकान में लगी आग को बुझाते हुए फायरब्रिगेड कर्मचारी। संवाद