in

Jind News: गेहूं कटाई के सीजन में बिगड़े मौसम के तेवर haryanacircle.com

Jind News: गेहूं कटाई के सीजन में बिगड़े मौसम के तेवर  haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Fri, 04 Apr 2025 12:11 AM IST


03जेएनडी27: खेत में पक कर तैयार गेहूं की फसल। संवाद


loader



#

जींद। मौसम के बिगड़े तेवरों ने किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया है। आकाश में बादल छाने के साथ शाम को आंधी के आसार बने रहे। मौसम के तेवरों से किसानों की चिंता बढ़ी। फिलहाल गेहूं की फसल कट रही है और सरसों मंडियों में पहुंच रही है। ऐसे हालातों में मौसम खराब होता है तो कामकाज प्रभावित होगा।

Trending Videos

वीरवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आद्रता 38 प्रतिशत तथा हवा की गति सात किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वीरवार को दिन का आगाज साफ मौसम के साथ हुआ। दिन चढ़ने के साथ तपिश भी बढ़ने लगी। शाम को मौसम ने करवट ली। इसके चलते आकाश में बादल तथा धूल भी दिखाई दी। जिसके चलते आंधी के आसार बन गए। हालांकि हवा की गति कम रही। बावजूद इसके मौसम के तेवर तीखे नजर आए। किसानों का पीला सोना पक कर तैयार है। कटाई भी शुरू हो चुकी है। सरसों मंडियों में पहुंच रही है। ऐसे हालातों में बारिश या आंधी आती है तो फसलों के लिए नुकसानदायक होगा। मौसम वैज्ञानिक डाॅ. राजेश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से मौसम में बदलाव आया है। मौसम शुष्क तथा गर्म बना रहेगा।

[ad_2]

#
ई संसाधनों से छात्राएं शोध कार्य बना सकती हैं बेहतर : डॉ. हरीश चंद्र  haryanacircle.com

ई संसाधनों से छात्राएं शोध कार्य बना सकती हैं बेहतर : डॉ. हरीश चंद्र haryanacircle.com

VIDEO : सिरसा में बरसी कार्यक्रम में 20 तोले सोना हुआ चोरी, मालकिन ने नौकरानी पर लगाया आरोप Latest Haryana News

VIDEO : सिरसा में बरसी कार्यक्रम में 20 तोले सोना हुआ चोरी, मालकिन ने नौकरानी पर लगाया आरोप Latest Haryana News