{“_id”:”67e059962be72633fb03cea8″,”slug”:”kundu-khaps-huge-conference-in-village-titoli-on-28th-jind-news-c-199-1-sroh1009-131955-2025-03-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: गांव टिटोली में कुंडू खाप का विशाल सम्मेलन 28 को”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पिल्लूखेड़ा। 28 मार्च 2025 को कुंडू खाप के बड़े गांव टिटौली में सर्वजातीय कुंडू खाप का विशाल सम्मेलन होगा। सम्मेलन में प्रदेशभर से कुंडू खाप के पदाधिकारी व कुंडू खाप के लोग शामिल होंगे। यह जानकारी जिला परिषद के वार्ड नंबर 22 के पार्षद हैप्पी कुंडू कालवा ने दी।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में कुंडू खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित कुंडू खाप के विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में कुंडू खाप की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और सामाजिक बुराइयों व कुरीतियों के समाधान व बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी।