[ad_1]
उचाना। महाग्राम योजना के तहत गांव छात्तर के ग्रामीणों को शहरों की भांति सुविधाएं मिलेगी। विधायक देवेंद्र अत्री ने पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए शुक्रवार को 30.95 करोड़ से बनने वाले एसटीपी निर्माण का भूमि पूजन किया। गांव छात्तर में सीवरेज बिछाई जाएगी जिससे गंदे पानी की निकासी एसटीपी में होगी।
विधायक अत्री ने कहा कि दस हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में शहरों की भांति सुविधाएं सरकार की ओर से दी जा रही है। छात्तर गांव में नए जलघर बनने के बाद पानी की किल्लत नहीं रहेगी। वर्षों पुरानी गंदे पानी की निकासी की समस्या एसटीपी बनने के साथ-साथ सीवरेज पाइप लाइन गांव में बिछाए जाने के बाद दूर होगी। वहीं, विधायक ने सुदकैन खुर्द गांव में बने रहे डिस्ट्रीब्यूटरी नवनिर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया।
इस निर्माण पर 17 करोड़ रुपये की राशि नहरी विभाग की ओर से खर्च की। कंक्रीट से माइनर का नवनिर्माण होने से माइनर के टेल के अंत तक पानी पहुंचेगा। विधायक ने कहा कि सुदकैन डिस्ट्रीब्यूटरी नवनिर्माण से उचाना हलके के करसिंधु, पालवां, छात्तर, घोघड़ियां, कसूहन, कालता, रोजखेड़ा, अलीपुरा, बड़ौदा, सुदकैन खुर्द सहित अन्य गांवों की करीब 25 हजार एकड़ भूमि को पानी का लाभ पहुंचेगा।
खेतों में पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी पहुंचेगा तो फसल बंपर होगी। फसल बंपर होगी तो किसान खुशहाल होगा। किसान खुशहाल होता है तो देश खुशहाल होता है। इस मौके पर जन स्वास्थ्य विभाग एक्सईएन प्रशांत, नहरी विभाग एक्सईएन सौरभ गर्ग, मार्केट कमेटी चेयरमैन सुरेंद्र खरकभूरा, छात्तर मंडलध्यक्ष श्रवण मांडी, एसडीओ सुनीता, सुनील, विनय जेई, जेई मणीकांत जेई, सरपंच गुरमीत राणा, दीपक कुमार मौजूद रहे।
05जेएनडी19: छात्तर एसटीपी निर्माण को लेकर भूमि पूजन करते हुए विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री। स्र
[ad_2]


