in

Jind News: गली का लेवल ठीक करवाने को लेकर महिला ने डीसी को दी शिकायत haryanacircle.com

Jind News: गली का लेवल ठीक करवाने को लेकर महिला ने डीसी को दी शिकायत  haryanacircle.com

[ad_1]


10जेएनडी40: शिकायत की प्रति दिखाते हुए महिला शिल्पा पूरी।  संवाद
– फोटो : मगरमच्छ को पकड़कर लेजाते ग्रामीण।

सफीदों। सफीदों के वार्ड नंबर 16 स्थित शिव काॅलोनी में गली का लेवल सही तरीके से नहीं करने की शिकायत डीसी मोहम्मद इमरान रजा से की गई है। गली निवासी महिला शिल्पा पूरी के आरोप है कि नगरपालिका के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। अधिकारी गली को सही लेवल से नहीं बनवा रहे हैं। गली को कहीं से ऊंची तो कहीं से नीची बनाया जा रहा है।

Trending Videos

महिला का आरोप है कि जब गली का लेवल सही करवाने को लेकर वह पालिका सचिव से मिलने पहुंची तो उन्होंने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। सचिव ने उससे कहा कि वह किसी भी अधिकारी के पास चली जाए, गली तो इसी प्रकार से बनाई जाएगी।

शिल्पा पुरी ने बताया कि उनकी गली में जलभराव की स्थिति रहती थी और गली को अवैध रूप से ऊंची उठाया गया था। इसकी शिकायत उन्होंने नगरपालिका सफीदों में की थी। समस्या का समाधान ना होते देख उसने इसकी शिकायत एसडीएम ऑफिस सफीदों व डीसी कार्यालय जींद में लगने वाले समाधान शिविर में दो-दो बार की। वहां से पालिका सचिव को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश प्राप्त हुए। इसके बास नगरपालिका सचिव ने कार्रवाई करते हुए हमारे घर के सामने गली को उखाड़ दिया। परंतु जिनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखा था उनके घर के सामने गली की एक ईंट भी नहीं उखड़ी। उसने बताया कि अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार की शिकायत डीसी को की है। शिकायत में उसने गली को सही लेवल से बनाने की मांग भी उठाई है।

नगर पालिका सचिव आशीष कुमार ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए अभद्र व्यवहार के आरोप निराधार व गलत हैं। गली को सही मापदंडों के अनुसार बनाया जा रहा है। अगर फिर भी कोई दिक्कत है तो मौके का निरीक्षण करके उसे ठीक करवाया जाएगा।

10जेएनडी40: शिकायत की प्रति दिखाते हुए महिला शिल्पा पूरी।  संवाद

10जेएनडी40: शिकायत की प्रति दिखाते हुए महिला शिल्पा पूरी।  संवाद– फोटो : मगरमच्छ को पकड़कर लेजाते ग्रामीण।

[ad_2]

Rewari News: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे नगर परिषद के डंपर  Latest Haryana News

Rewari News: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे नगर परिषद के डंपर Latest Haryana News

नई शिक्षा नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों का समग्र विकास करना : प्रो. नरसी राम  Latest Haryana News

नई शिक्षा नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों का समग्र विकास करना : प्रो. नरसी राम Latest Haryana News