in

Jind News: गजानन के गुणगान सुन रातभर थिरके श्रोता haryanacircle.com

Jind News: गजानन के गुणगान सुन रातभर थिरके श्रोता  haryanacircle.com
#

[ad_1]

#

08जेएनडी43: कृष्णा कालोनी में लगे पंडाल मे​ स्थापित किए गए गणपति।

जींद। श्री गणेश महोत्सव मंडल ने सत्यनारायण मंदिर सुनार मार्केट में चल रहा चार दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव आज दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार रात को मंदिर परिसर में बाबा के जागरण का आयोजन किया गया। इसमें जींद के भजन गायब रवि धीमान ने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Trending Videos

उन्होंने गणपति बप्पा मोरिया, ‘साथ पाया तेरा हे देवा जय गणेशा श्री गणेशा’ जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं को पूरी रात थिरकाया। गौरतलब है कि पांच दिवसीय महोत्सव में शनिवार सुबह से ही श्रद्धालु आने लगे थे। श्रद्धालुओं ने श्री गणेश जी को मोदक का प्रसाद चढ़ाया।

श्रीगणेश महोत्सव मंडल के प्रधान भारत भूषण रिंकू ने बताया कि मंडल पिछले 23 साल से सत्यनारायण मंदिर सुनार मार्केट में गणपति महोत्सव मना रहा है। उन्होंने बताया कि जींद शहर में दो दशक पहले महाराष्ट्र से 40-50 परिवार आकर बसे हुए हैं, जोकि साराफा बाजार में कारीगर के तौर पर काम करते हैं। वह गणपति विसर्जन से पहले श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित करते थे और फिर उसे नहर पर ले जाकर विसर्जन करते थे। फिर धीरे-धीरे शहर के लोग भी गणेश महोत्सव में शामिल होने लगे।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम को गणेशजी की आरती की जाती है। रात में कीर्तन किया जाता है। 9 सितंबर को जतिन धवन एंड पार्टी भजन संध्या में भजन करेगी, जबकि 10 सितंबर को राज राकेश एवं उनकी पार्टी भजन करेगी। 11 सितंबर को सुबह 8 बजे हवन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद ढाई बजे विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी और शाम 4 बजे गणेशजी की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।

युवा मंडल के प्रधान पार्थ मोगिया ने बताया कि मंडल ने कृष्णा कॉलोनी में गणेश महोत्सव के दौरान श्री गणपति भजन संध्या का आयोजन किया। इसमें जतिन धवन एंड पार्टी ने भजनों का गायन किया। इसके साथ-साथ पुंडरी से आए महाकुंभ ग्रुप ने झांकियां प्रस्तुत कीं। महोत्सव के अंतिम दिन 9 सितंबर को सुबह हवन किया जाएगा। दोपहर में भंडारा लगाया जाएगा। शाम को श्री गणपति विसर्जन होगा।

[ad_2]

Jind News: फैमिली आईडी अलग बनाने का विकल्प बंद  haryanacircle.com

Jind News: फैमिली आईडी अलग बनाने का विकल्प बंद haryanacircle.com

9 सितंबर 2024 के 100% कंफर्म रिडीम कोड्स! रिवॉर्ड्स पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स Today Tech News

9 सितंबर 2024 के 100% कंफर्म रिडीम कोड्स! रिवॉर्ड्स पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स Today Tech News