in

Jind News: खुले में कूड़ा डालने पर नप लगाएगी जुर्माना haryanacircle.com

Jind News: खुले में कूड़ा डालने पर नप लगाएगी जुर्माना  haryanacircle.com

[ad_1]


06जेएनडी07-रेलवे रोड पर प्वांइट हटाने के बाद डाले कचरे को एकत्रित करता कर्मचारी। संवाद

जींद। शहर की सड़कों, गलियों से लेकर खुले में कूड़ा डालने वालों की अब खैर नहीं है। यदि कोई खुले में कूड़ा डालता हुआ मिला तो नगर परिषद उनकी पहचान कर पांच हजार रुपये तक जुर्माना लगाएगी।

Trending Videos

नगर परिषद शहर को स्वच्छ बनाने के लिए गंभीर है। स्वच्छता को लेकर नगर परिषद शहर में करीब सात साल पहले बनाए गए 75 कचरा पॉइंट को हटा रहा है। इसको लेकर काम शुरू कर दिया गया है। इनमें से 30 कूड़ा पॉइंट हटा दिए गए हैं। नगर परिषद की ओर से गंदगी फैलाने वालों पर नकेल कसने के लिए अलग-अलग श्रेणियों के तहत जुर्माने की राशि तय की गई है।

खुले में कूड़ा फेंकने पर पांच हजार रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। रोजाना नगर परिषद की गाड़ी घर-घर कूड़ा लेने के लिए जाती है, लेकिन कुछ लोग कूड़ा गाड़ी में न डालकर खुले में फेंक देते हैं।

फेंका गया कूड़ा नालियों में चला जाता है, जिससे वह बंद हो जाती है। बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। इसकी वजह से दुर्गंध के कारण आसपास के लोगों को दिक्कत होती है, इसलिए नगर परिषद से इस मामले को गंभीरता से लिया है।

शहर की सुंदरता को लग रहा दाग : शहर के मुख्य रास्ते रेलवे रोड पर कई जगह कूड़ा पॉइंट बने हुए हैं। ऐसे में नगर परिषद कर्मचारी वहां पर कूड़ा डाल जाते हैं। बेसहारा पशु पूरा दिन उसमें मुंह मारते रहते हैं। यह कचरा पॉइंट शहर की सुंदरता को दाग लगा रहे हैं। वहां का वातावरण बदबूदार बना रहता है। आने-जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कचरा पॉइंट के आसपास दुकानदार भी इस समस्या से काफी परेशान हो चुके हैं। नगर परिषद अब जहां-जहां भी कचरा पॉइंट हैं उनको खत्म कर रहा है। इससे आसपास के दुकानदारों को काफी राहत मिली है।

[ad_2]

पंचकूला में महिला टीचर से 4 लाख की ठगी:  ऑनलाइन रेटिंग का काम देकर झांसे में लिया, निवेश में मुनाफा दिखाकर की धोखाधड़ी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंचकूला में महिला टीचर से 4 लाख की ठगी: ऑनलाइन रेटिंग का काम देकर झांसे में लिया, निवेश में मुनाफा दिखाकर की धोखाधड़ी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Fatehabad News: तीन घंटे बत्ती गुल, एक्सरे नहीं होने से मरीज हुए परेशान  Haryana Circle News

Fatehabad News: तीन घंटे बत्ती गुल, एक्सरे नहीं होने से मरीज हुए परेशान Haryana Circle News