[ad_1]
नरवाना। खानपुर गांव में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने विकास कार्यों को हरी झंडी दी है। गांव में जलघर व पाइप लाइन बिछाकर हर घर तक पेयजल पहुंचाने के समेत अन्य कार्यों के लिए 2.51 करोड़ रुपये की घोषणा की है।
कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को कहा कि गांव के विकास के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं है। गांवों का शहर की तर्ज पर विकास करवाया जाएगा। उन्होंने इन गांव जलघर व पाइपलाइन के लिए एक करोड़ 48 लाख रुपये की घोषणा की। इसके अलावा गांव की फिरनी पक्का करवाना, पानी निकासी के लिए भूमिगत नाला बनाने, स्टेडियम, जिम, स्कूल में नए कमरे, स्ट्रीट लाइट, चौपालों का जीर्णोद्धार और मुख्य गलियों को पक्का करवाना के लिए भी राशि की घोषणा की है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों के एस्टिमेट जल्द तैयार किए जाए ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। इस दौरान नरवाना में 17 अगस्त को होने वाली सीएम की रैली में ग्रामीणों को पहुंचने का भी मंत्री ने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नरवाना में सीएम के कार्यक्रम से सैंकड़ों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की भी सौगात मिलेगी।
नरवाना में शहर व गांवों को विकास के मामले में एक समान किया जाएगा ताकि हर बेहतर सुविधा नरवाना में मिल सके। इस अवसर पर पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, मंडलाध्यक्ष सत्यवान शर्मा, सरपंच रामफल फौजी, जसबीर नैन, संजय बल्हारा, एडवोकेट मनदीप चहल मौजूद रहे।
[ad_2]

