[ad_1]
वाहनों के लिए किसानों की ओर से फ्री करवाया गया खटकड़ टोल मंगलवार रात 11 बजे सुचारू रूप से शुरू हुआ। पुलिस थाना में हुई खटकड़ टोल अधिकारी एवं किसान नेताओं के बीच बैठक में 17 अगस्त शाम तक खटकड़ टोल पर चल रहे धरने को स्थगित करने का फैसला लिया गया। 17 अगस्त शाम चार बजे पुलिस थाने में खटकड़ टोल अधिकारी एवं किसान नेताओं की बैठक प्रशासन की मौजूदगी में होगी। बैठक के बाद किसान नेता अगला फैसला लेंगे। 11 अगस्त दोपहर 12 बजे से खटकड़ टोल को किसानों ने वाहनों के लिए फ्री करवा दिया था। यहां पर किसानों ने पक्का मोर्चा लगाते हुए धरना शुरू कर दिया था।
एक घंटे से अधिक समय तक चली बैठक
थाने में मंगलवार देर रात करीब एक घंटे से अधिक समय तक बैठक चली। किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए 17 अगस्त शाम 4 बजे तक जो खटकड़ टोल पर धरने को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में खटकड़ ऐसा टोल बूथ है, जहां के अधिकारी, कर्मचारी किसान नेताओं के साथ बदसलूकी करते हैं, साथ ही उनके आईडी कार्ड तक छीन लेते हैं। बैठक में डीएसपी नवीन, थाना प्रभारी पवन कुमार, खटकट टोल से मंजीत, किसान नेता रवि आजाद, प्रियंका खरकरामजी, सिक्किम सफाखेड़ी, राजेंद्र बरसोला, बिंद्र नंबरदार, गुरुदेव उझाना, बलवान उझाना, रमेश कंडेला मौजूद थे।
ये हैं किसानों की मांगें
किसान का झंडा, स्टीकर लगी गाड़ी, किसान का बिल्ला लगा होने के साथ-साथ गले में हरा फटका, किसी भी किसान संगठन का आई-कार्ड हो उस वाहन का टोल फ्री करने, खटकड़ टोल के दायरे में 20 किलोमीटर के ग्रामीणों का टोल फ्री, किसान नेताओं के साथ बदसलूकी करने वाले टोल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किसानों ने की है।
[ad_2]
Jind News: खटकड़ टोल पर चल रहा किसानों का धरना 17 तक स्थगित