[ad_1]
15जेएनडी10: छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. अंजना लोहान व अन्य स्टाफ सदस्य। संवाद
नरवाना। सनातन धर्म महिला कॉलेज में एनएसएस की दोनों यूनिटों की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अंजना लोहान की अध्यक्षता में एनएसएस स्वयं सेविकाओं को धारा 370 पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल दिखाई गई। कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं व छात्राओं ने स्वयं रचित देश भक्ति कविताएं सुनाई, गाने गाए, चुटकुले सुनाए, अपनी-अपनी रुचि बताई। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मधु शर्मा और मूर्ति जागलान ने स्वयंसेविकाओं को जागरूक किया। डॉ. अंजना लोहान ने कहा कि इन कार्यक्रमों में भाग लेने से छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास होता है। इस अवसर पर डॉ. नयनदीप, डॉ. अनीता छाबड़ा, डॉ. शालू सचदेवा, रेखा कोहली, कांता जागलान, नताशा, मोनिका, सुदेश बनवाला और सुमन गर्ग मौजूद थी।
[ad_2]


