{“_id”:”67c3558e152276fcd204d584″,”slug”:”5-injured-in-collision-between-two-cars-on-kaithal-road-jind-news-c-199-1-sroh1009-130831-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: कैथल रोड पर दो कारों की भिड़ंत में 5 घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
01जेएनडी39-कैथल रोड पर हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार। संवाद
जींद। कैथल रोड पर गुरुद्वारा तेग बहादुर के पास शनिवार को दो कारों के भिड़ंत हो गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
स्विफ्ट गाड़ी सवार गांव अजायब, जिला रोहतक निवासी हितेश, उसकी बहन और तीन बच्चे कैथल से जींद की तरफ आ रहे थे। जींद-कैथल रोड पर अचानक से उनकी कार के आगे दूसरी कार आ गई। इससे स्विफ्ट गाड़ी खेतों में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कार में सवार पांचों लोग घायल हो गए। घटना के बाद दूसरी गाड़ी में सवार दोनों लोग मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।