[ad_1]
22जेएनडी13: नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया फिरौती मांगने का आरोपी। संवाद
जींद। जुलाना में केमिस्ट की दुकान में आग लगाने और पिस्तौल दिखाकर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के दोनों आरोपियों को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान बुढ़ाखेड़ा लाठर निवासी रवि उर्फ ढिल्लू और अंकुश के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गतौली नहर के पास से नाकाबंदी कर पकड़ा है। आरोपी हथवाला के एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर आए थे।
डीएसपी मुख्यालय जोगेंद्र सिंह ने बताया कि जुलाना थाना में वार्ड 10 निवासी बजरंग ने शिकायत में बताया था कि उसकी मेन बाजार शादीपुर जुलाना में बजरंग मेडिकल हॉल के नाम से दुकान है। 21 अगस्त को सुबह 10 बजे बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और दुकान में घुस गए। एक युवक ने उन पर पिस्तौल तान दी और काउंटर पर रखी कॉपी पर लिखकर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी। इस दौरान दूसरे लड़के ने काउंटर के आसपास पेट्रोल डालकर आग लगा दी। धमकी देने वाले युवक ने अपना नाम बुढ़ाखेड़ा निवासी रवि लाठर बताया और कहा कि शाम तक पांच करोड़ रुपये नहीं दिए तो बुरा अंजाम भुगतना होगा। दोनों लड़के वारदात के समय मुंह को कपड़े से बांध रखा था। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
डीएसपी मुख्यालय जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए की टीम को सूचना मिली थी कि रंगदारी मांगने वाले दोनों आरोपी जुलाना से जींद की तरफ आ रहे हैं। सीआईए ने गतौली नहर के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान दोनों युवक पुलिस को देखकर नहर की पटरी की पटरी पकड़कर बाइक पर भागने का प्रयास किया। जल्दबाजी में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे रवि की टांग में चोट आई। उसे नागरिक अस्पताल जींद में भर्ती करवाया गया है, जबकि दूसरे आरोपी को जुलाना थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। घायल रवि पर पहले भी चोरी, डकैती, हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।

22जेएनडी13: नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया फिरौती मांगने का आरोपी। संवाद
[ad_2]
Jind News: केमिस्ट से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के दोनों आरोपी गिरफ्तार


