{“_id”:”67c20b859ff594f1630fbccb”,”slug”:”youths-who-came-to-km-college-under-the-influence-of-alcohol-were-released-after-giving-a-warning-jind-news-c-199-1-sroh1009-130787-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: केएम कॉलेज में शराब पीकर आए युवकों को चेतावनी देकर छोड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sat, 01 Mar 2025 12:46 AM IST
#
नरवाना। केएम राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को दो बाहरी युवक शराब में नशे में घुस गए। जब वह कॉलेज में जाने लगे तो गेट पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने पकड़ लिया। यह वाक्या उस समय हुआ जब कॉलेज में विद्यार्थी अपनी कक्षाएं खत्म करके आ रहे थे। आई कार्ड मांगने पर दिखा नहीं सके। बाद में पुलिस ने युवकों को फटकार लगाकर छोड़ दिया। कार्यवाहक प्राचार्य कृष्ण कुमार ने बताया कि दोनों के भविष्य को देखते हुए कॉलेज में प्रवेश न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। संवाद